Thursday, August 16, 2012

पी डब्लू डी संभाग ,अजमेर

                         अल्पकालीन निविदा सूचना संख्या 14/2012-13

राजस्थान के राज्यपाल की ओरसे एस एच डब्लू (प्लान ) के अंतर्गत सीडी वर्क व अन्य कार्य के पैकेज हेतु माय पाँच वर्ष कार्य का दोष निवारण एवं उनके सुधार (डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरीयड )हेतु उपयुक्त श्रेणी में पंजीकृत संवेदको जो की केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ,डाक एवं दूरसंचार रेलवे या अन्य राज्य सरकार/केन्द्रीय सरकार के अधिकृत संगठनों जो की राजस्थान सरकार के एए, ए व बी श्रेणी के संवेदको के समकक्ष हो, से निर्धारित प्रपत्र में ई - टेंडरिंग प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की जाती है |
     इच्छुक संवेदको को अपने डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से वेब साईट http://eproc.rajasthan.gov.in पर रजिस्टर्ड करवाना आवश्यक है |
     निविदा का विस्तृत विवरण    

No comments:

Post a Comment