अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त जोधपुर (RAJASTHAN)
NIT NO.04/ 2012-13
राजस्थान के राज्यपाल महोदय की ओर से जोधपुर जिले में भवन निर्माण कार्य मय पांच साल की मरम्मत के लिए उपयुक्त श्रेणी में सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान में पंजीकृत संवेदको एवं राज्य सरकार / केन्द्र सरकार के अधिकृत संगठनो /केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग /डाक एवं दूर संचार विभाग /रेलवे इत्यादी में पंजीकृत संवेदको जो की राजस्थान सरकार के ‘एए’ श्रेणी के समकक्ष हो,से कार्यों हेतु ई- टेंडरिंग के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त की जावेगी |
No comments:
Post a Comment